पुरोला, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के दिशा-निर्देशन में “नशामुक्त उत्तरकाशी” अभियान के तहत पुलिस मादक पदार्थों के तस्करों पर नकेल कसने के लिए व्यापक स्तर पर अभियान चला रही है । नशे,मादक द्रव्यों एवं ड्रग्स की बढती प्रवृति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व जनपद में अवैध तरीके से नशीले पदार्थों का क्रय-विक्रय करने वालों के विरुद्ध लगातार चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे क्षेत्राधिकारी बड़कोट के पर्यवेक्षण मे कल देर सांय को डामटा चौकी पुलिस द्वारा बर्नीगाड़ तिराहा के पास से 10 लीटर अवेध कच्ची शराब के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया । थानाध्यक्ष पुरोला प्रदीप तोमर ने बताया कि अभियुक्त प्रमोद प्रसाद पुत्र स्व0 राम प्रसाद नौगांव गांव का निवासी हैं व अभियुक्त की उम्र 49 वर्ष है । उन्होंने बताया कि बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर पुलिस द्वारा उक्त अभियुक्त के विरुद्ध चौकी डामटा पर आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।
अभियुक्त को गिरफ्तारी करने वाली टीम में कानि0 उपेंद्र भंडारी, चौकी डामटा व कानि0 रोशन तोमर, चौकी डामटा है । थानाध्यक्ष प्रदीप तोमर ने कहा कि क्षेत्र में अवैध नसे के कारोबार पर पुलिस ने पूरी तरह नकेल कस दी है व नशे के अवैध कारोबार करने वालो को किसी भी कीमत पर बक्सा नही जाएगा ।

0 टिप्पणियाँ