बड़कोट, जनपद उत्तरकाशी में पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी मणिकांत मिश्रा द्वारा नशे के खिलाफ लगातार जंग छेड रखी है । जनपद को नशामुक्त करने हेतु उनके द्वारा नशे के खिलाफ “नशामुक्त उत्तरकाशी” अभियान चलाया जिस है । नशामुक्त उत्तरकाशी अभियान के तहत उत्तरकाशी पुलिस नशे के अवैध कारोबारियों पर लगातार लगाम कस रही है ।
नशामुक्त उत्तरकाशी के तहत क्षेत्राधिकारी बड़कोट के पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक बड़कोट के नेतृत्व मे नशे के तस्करों पर कार्रवाई करते हुये गत रात्रि में पुलिस ने 03.95 ग्राम अवैध स्मैक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया । थाना बड़कोट क्षेत्रान्तर्गत मात्र 12-13 घण्टे के अन्दर पुलिस द्वारा एक और स्मैक तस्कर अमित रावत को स्थान GMNV जनता यात्री निवास बड़कोट के पास से 03.95 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया, साथ ही उक्त के कब्जे से स्मैक विक्रय से प्राप्त 5020 रुपये भी बरामद किये गये।
गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर उक्त अभियुक्त के विरुद्ध थाना बड़कोट पर पर एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21 में अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्त से पुछताछ की जा रही है, आज अभियुक्त को न्यायलय के समक्ष पेश किया जायेगा, उक्त का आपराधिक इतिहास पता किया जा रहा है, अग्रिम विधिक कार्रवाई प्रचिलित है।
गिरफ्तार अभियुक्त अमित रावत पुत्र जयदेव सिंह उम्र 30 वर्ष वार्ड नं0 02 नगर पालिका परिषद बड़कोट, उत्तरकाशी का निवासी हैं । गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 बलवीर सिंह, कानि0 विरेन्द्र तोमर, कानि0 दिनेश बाबू है व सभी थाना बड़कोट से संबंधित हैं ।


0 टिप्पणियाँ