मोरी, ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने प्रधान सुरेंद्र देवजानी ने पुरोला विधायक राजकुमार को ज्ञापन सौंपकर गांव तक सड़क निर्माण की मांग की है । ज्ञापन में कहा गया कि अगर ग्राम पंचायत खेडमी को सड़क मार्ग से नही जोड़ा गया तो गांव की समस्त जनता आगामी विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करेगी ।
ग्राम प्रधान सुरेंद्र देवजानी ने कहा कि उतराखन्ड के कई गांवो को आज भी आजादी से पूर्व की भान्ति सडक, पानी व बिजली के लिए तरसना पड रहा है व ग्राम पंचायत खेडमी भी उन गांवों में है जहां आजतक सड़क नही पहुंची है ।
उन्होंने कहा कि सरकार पलायन रोकने के लिए आयोग बना रही है लेकिन पलायन के पीछे जो सबसे बड़ा कारण सड़क, शिक्षा व स्वास्थ्य है उस पर सरकार कोई ध्यान नही दे रही है । उन्होंने कहा कि उनकी ग्राम पंचायत में सेब, टमाटर , आलू व मटर की नगदी फसलों का उत्पादन किसान करते हैं । किंतु सड़क मार्ग से दूर होने की वजह से लागत बढ़ जाती है जिससे किसानों को घाटा होता है । अगर सड़क होती तो हमारे उत्पाद खेतो से सीधे मंडी तक पहुंचता लेकिन सड़क निर्माण के प्रति सरकारी मशीनरी व सरकार के उदासीन रवैये के कारण युवा पलायन के लिए मजबूर हैं ।
उन्होंने बताया कि सड़क न होने का दर्द तब ओर बढ़ जाता है जब कोई बीमार पड़ जाता है, तब बीमार को डांडियों के माध्यम से सड़क तक पहुंचाना पड़ता हैं ।
उन्होंने कहा कि खेडमी के समस्त ग्रामीणों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया है कि अगर उनकी ग्राम पंचायत को सड़क से नही जोड़ा जाता है तो आगामी विधानसभा चुनाव का पूर्ण बहिष्कार किया जायेगा । उन्होंने कहा कि विधायक राजकुमार को ज्ञापन देकर इस संबंध में उनको ग्रामीणों के निर्णय से अवगत करा दिया गया है ।

0 टिप्पणियाँ