पुरोला, मुख्यमंत्री गंगोत्री से चुनाव लड़ते हैं तो होगा जिले का विकास । भाजपा जिलामंत्री पवन नोटियाल ने आज पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत गंगोत्री से चुनाव लड़ते हैं तो ये उत्तरकाशी जनपद के सर्वांगीण विकास के लिए बहुत लाभदायक होगा । उन्होंने कहा जनपद के सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की भी यही इच्छा है कि मुख्यमंत्री गंगोत्री से विधायक बने ।
उन्होंने कहा कि अगर मुख्यमंत्री गंगोत्री से चुनाव लड़ते हैं तो यह गंगोत्री ही नहीं अपितु यमुनोत्री व पुरोला विधान की जनता के लिए भी बहुत बड़ा सौभाग्य होगा, क्योंकि जब जनपद की विधानसभा से राज्य के मुख्यमंत्री विधायक होंगे तो निसंदेह संपूर्ण जनपद का विकास होगा और यहां की जनता की वर्षों पुरानी व लंबित मांगे भी पूरी होंगी ।
उन्होंने कहा उत्तराखंड बनने के बाद उत्तरकाशी जनपद का सरकार में प्रतिनिधित्व नहीं रहा जिस कारण यहां की मूलभूत समस्याओं का निराकरण नहीं हो पाया यदि मुख्यमंत्री गंगोत्री से चुनाव लड़ते हैं तो हमारे जनपद का विधायक राज्य का मुख्यमंत्री होगा जिससे कि जनपद की निर्माणाधीन योजनाओं व जनता की आकांक्षाओं की पूर्ति के लिए की जा रही मांगों का भी निदान होगा ।

0 टिप्पणियाँ