कोविड काल मे आयुष रथ टीम गांव गांव जाकर बांट रही है आयुष किट, टीम ने कहा कोविड काल मे आम जनता के हितों प्रति समर्पित होकर काम कर रहे हैं

 मोरी,आयुष रथ टीम द्वारा,1 जून से लगातार आयुष रक्षा किट वितरण का कार्य किया जा रहा है,तहसील पुरोला से शुरू हुआ यह रथ अब मोरी तहसील के गांव गांव तक पंहुच गया है ।


रथ द्वारा मोरी ब्लॉक में कार्यरत सभी फ्रंट लाइन के कार्मिकों जैसे स्वास्थ्यकर्मी, पुलिस कर्मी, बैंक कर्मी व पर्यावरण मित्रों को किट वितरित करने के बाद अब आम जनमानस तक इस किट को  ब्लॉक के दुर्गम क्षेत्र में स्थापित राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालयों,

राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय ठडियार,राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालयों भुटाणू,चिंवा,दुचाणू,ठडियार, डोभालगांव,नैटवाड,सांकरी,जखोल,ढाटमीर,लिवाड़ी,फिताड़ी,दोणी आदि कई अन्य गावों में आयुष रक्षा किट पहुंचाने और वितरित करने का काम कर रही है ।

आयुष रथ टीम के सदस्य डॉक्टर गुरुदयाल नेगी ने बताया कि इस कोरोना काल में आयुष विभाग की  टीम के सभी सदस्य जिम्मेदारी और ईमानदारी से अपने कार्यों का निर्वहन कर रहे हैं व हमसे जिस स्तर पर सम्भव हो रहा है हम जनता की मदद करने की पूरी कोसिस कर रहे हैं ।


 

आयुष रथ टीम में डॉ.प्रदीप उप्पल, डॉ.मनमोहन राणा, डॉ.गुरुदयाल नेगी, मनोज अवस्थी, तिलक राणा , प्रमोद आर्य आदि शामिल हैं । 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ