पुरोला, गोविन्द वन्य जीव विहार राष्ट्रीय पार्क के उप निदेशक कोमल सिंह का शासन ने देहरादून तबादला कर दिया है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने कोमल सिंह के खिलाफ निर्माण कार्यों में धांधली की शिकायत की थी। शासन ने उनका तबादला उत्तराखंड जैव विविधता बोर्ड देहरादून कर दिया है । नरेन्द्र नगर के सहायक वन संरक्षक देवी प्रसाद बलूनी को उनके स्थान पर उप निदेशक बनाया गया है।
गोविन्द वन्य जीव विहार के उप निदेशक कोमल सिंह के खिलाफ जन प्रतिनिधियों ने निर्माण कार्यों में भारी अनियमिताओ के आरोप लगाए थे । विगत दिनों क्षेत्र भ्रमण पर आए मुख्यमंत्री के प्रमुख सलाहकार डा0आरबीएस रावत को भी ज्ञापन देकर कोमल सिंह का तबादला करने व सभी कार्यों की निष्पक्ष जांच करने की मांग की गई थी। जन प्रतिनिधियों ने सांकरी रेंज में विगत तीन, चार वर्षों में किए गए कार्यों की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग भी की थी।
भाजपा ओबीसी मोर्चा के मंडल अध्यक्ष सोबन सिंह रावत ने मुख्यमंत्री के सलाहकार को अवगत कराया था कि गोविन्द वन्य जीव विहार एवं पार्क क्षेत्र में निर्माण कार्यों में श्रमिक मेट के नाम पर वनकर्मियो एवं अधिकारियों द्वारा भारी धांधली की जा रही है ।
विज्ञापन
![]() |
| विज्ञापन |
भाजपा सांकरी मंडल अध्यक्ष सूरज सिंह रावत व ज्येष्ठ उप प्रमुख प्रदीप रांगड ने उप निदेशक का शीघ्र तबादला करने के साथ ही सांकरी रेंज में गत चार वर्षों में राज्य योजना, कैम्पा,पर्यटन, एसपीएआर,दैवी आपदा सहित केंद्र पोषित योजनाओं के तहत किए गए कार्यों की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की थी।
इस मामले में प्रमुख वन संरक्षक उत्तराखंड राजीव भरतरी ने अपर प्रमुख वन संरक्षक (प्रशासन) वन्य जीव सुरक्षा एवं आसूचना रंजन कुमार मिश्र को जांच सौंपी थी। रंजन मिश्र ने 22जून को सांकरी पहुंच कर मामले की जांच की थी। सचिव प्रभारी वन विभाग विजय कुमार यादव ने आदेश जारी कर कोमल सिंह का उत्तराखंड जैव विविधता बोर्ड देहरादून तबादला कर दिया है।



0 टिप्पणियाँ