सिचांई नहर सुचारु करने को लेकर रेवडी गाँव के ग्रामीणो ने दिया एसडीएम को ज्ञापन

पुरोला ,विकासखंड पुरोला के रेवडी गावं के ग्रामिणों ने  स्यालुका मोटर म्राग निर्माण कार्य से क्षतिग्रस्त हुई रेवड़ी सिचाई नहर को लेकर एसडीएम पुरोला को ज्ञापन देकर नहर को सुचारू चलाने की मांग की ।

ग्रामीणों का कहना है ग्राम स्यालुका के लिए मोटर मार्ग का निर्माण हो रहा है जिस कारण नहर क्षतिग्रस्त हो गई है । इस समय धान की रोपाई चल रही है पर नहर क्षतिग्रस्त होने के कारण रोपाई नहीं हो पा रही है।

विज्ञापन
विज्ञापन

 ग्रामिणों ने आरोप लगाया कि विभागीय अधिकारियों को कई बार लिखित व मौखिक रुप से भी अवगत कराया गया कितुं सिचांई नहर को ठीक नहीं किया गया। ग्रामिणों ने चेतावनी दी है कि यदि तत्काल सिचांई नहर को ठीक नहीं किया गया तो ग्रामीण विभाग के खिलाफ तहसील परिसर में धरना देंगे । वही एसडीएम सोहन सिंह सैनी ने बताया कि सिंचाई विभाग को सिचांई नहर को चालू करने के निर्देश दे दिए गए हैं ।

 ज्ञापन देने वालो में जिला पचांयत सदस्य सरोज रावत, जेष्ठ प्रमुख सरिता रावत, प्रधान पल्लवी रावत, राजकुमारी देवी, शांती देवी, नाग देई, विचपाली, फुलका, अचपाली, जयपाली,मिना.,कमला, लोकेदंर रावत, ओमप्रकाश, जगबीर, भूपेद्र, देबेद्र आदि लोग मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ