जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण पर लगे वित्तीय अनियमिताओं के आरोप की कमिश्नरी जांच में पुष्टि नही होने पर समर्थकों में खुसी

 पुरोला, जिला पंचायत के अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण को कमिश्नर की जाँच से बड़ी  में राहत मिलने पर समर्थकों ने खुसी जाहिर की है ।


  19 जून 2021 को  गढ़वाल कमिश्नर रविनाथ रमन ने शासन को  अपनी जांच रिपोर्ट सौंप दी। जांच रिपोर्ट में साफ लिखा है  कि जिला जिला पंचायत अध्यक्ष पर लगाए गए तमाम वित्तीय अनियमितताओ की कोई पुष्टि नहीं हुई है। 

उल्लेखनीय है कि उत्तरकाशी जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने  शासन के आदेश पर जिला पंचायत की  प्रारम्भिक जाँच में अध्यक्ष जिला पंचायत अध्यक्ष पर गम्भीर वित्तीय अनियमितताओं की पुष्टि की थी। पंचायत राज एक्ट नियमावली के अनुसार अंतरिम जांच  गढ़वाल आयुक्त को दी गई थी । गढ़वाल आयुक्त नियुक्त आरोपों को ने सिरे से खारिज कर दिया जिससे  जिला पंचायत के अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण को  क्लीन चिट मिल गया।


 पुरोला में  कमिश्नरी जांच में जिला पंचायत अध्यक्ष को क्लीन चिट मिलने की खबर आते ही समर्थको ने एक दूसरे को बधाई देते हुये कहा कि सत्य को परेशान किया जा सकता है लेकिन जीत आखिर में सत्य की ही होती है ।

सामाजिक कार्यकर्ता कैलाश उनियाल ने कहा कि दीपक बिजल्वाण एक सच्चे जननायक है व उनकी ऐसी छवि के कारण ही उनके खिलाफ षडयंत्र किये गए हैं । अब सबको समझ आ जाना चाहिए कि जननायक षडयंत्र से नही जनता के लिए काम करके बनते हैं ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ