पुरोला, एक दिन पहले आई बारिश से जहां किसानों को कुछ राहत मिली वही सूखे की वजह से बर्बाद हो रही फसलों में जान आई है ।
आज सुबह से ही आसमान साफ था लेकिन दोपहर आते ही बादल छा गए हैं जिस वजह से वातावरण में ठंडक बढ़ गई है ।
आज सुबह धूप खिलने से लोगो ने स्वेटर उतार दिये थे पर बादलों के छाने व ठण्डी हवाओ के चलने से ठंडक बढ़ जाने से लोगो ने दुबारा से स्वेटर पहन लिये है ।
बादलों क् फिर से छाने पर किसान खुस है, किसानों का कहना है कि मटर तो बर्बाद हो चुकी है पर अगर फिर बारिश आएगी तो गेंहू की फसल बच्च जाएगी जिससे मटर से हुआ घटा कुछ कम होगा ।


0 टिप्पणियाँ