मोरी, गोविंद वन्य जीव विहार/राष्ट्रीय पार्क में निर्माण कार्यों में भारी धांधली एवं अनियमितता की जनप्रतिनिधियों ने जिलाधिकारी से जांच की मांग की है। जिलाधिकारी ने डीएफओ उत्तरकाशी को इसकी जांच करने के निर्देश दिए है।
मोरी ब्लाक के ज्येष्ठ उप प्रमुख प्रदीप रांगड ने जिलाधिकारी को लिखे पत्र में कहा है कि विभाग के उप निदेशक द्वारा यहां निर्माण कार्यों में भारी अनियमितताए की जा रही है।
उन्होंने बताया कि सुपीन रेंज के मनोरा कम्पार्टमेंट में जंगली जानवरो से खेती की सुरक्षा हेतु घेरबाड़ निर्माण करने के लिए उप निदेशक द्वारा मार्च में निविदाएं आमंत्रित की गई थी व अपने चहेतों को फायदा पहुंचाने हेतु निविदा क्रय कर जमा करने की अवधि केवल तीन दिन ही रखी गई जिसमें कार्य दिवस एक ही दिन था जबकि शेष दो दिन अवकास था।
उन्होंने बताया कि जनप्रतिनिधियों द्वारा इसका विरोध करने के बावजूद निविदा खोल कर उनके द्वारा कार्यदेश जारी किया गया। उन्होंने कहा कि जमीनी स्तर पर अभी तक कार्य कुछ भी नही किया गया है और विभाग द्वारा मार्च में ही इसका भुगतान कर दिया गया है। ज्येष्ठ उप प्रमुख ने बताया कि ऐसे और भी कई कार्य है। उन्होंने उपनिदेशक के सभी कार्यों की जांच कराने की मांग जिलाधिकारी से की है। जिलाधिकारी ने इसमें डीएफओ उत्तरकाशी को जांच करने के निर्देश दिए है।

0 टिप्पणियाँ