गंगोत्री विधायक गोपाल रावत के आकस्मिक निधन पर बीजेपी जिलाध्यक्ष व जिला महामंत्री ने जताया गहरा शोक

पुरोला, लंबे समय से गंभीर बीमारी से जूझ रहे गंगोत्री के विधायक  गोपाल रावत का निधन ।  गोपाल रावत के निधन के समाचार से क्षेत्र में शोक की लहर ।


बीजेपी जिलाध्यक्ष रमेश चौहान ने उनके आकस्मिक निधन पर गहरा शोक जताते हुए कहा कि उनके निधन से समस्त जनपद उत्तरकाशी ने जनता के हितों के लिए समर्पित एक जन नेता को खो दिया है । मेरी उनके परिजनों और शुभचिंतकों के प्रति गहरी संवेदनाएं हैं। दुख की इस घड़ी में हम सब उनके परिवार के साथ खड़े हैं। 

 भाजपा जिला महामंत्री सतेंद्र राणा ने गोपाल रावत के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है, उन्होंने कहा कि भगवान शोक संतृप्त परिवार को इस दुःख को सहने की शक्ति दे ।

उन्होंने कहा कि उनके निधन का समाचार सुनकर वो बहुत आहत हैं , उन्होंने कहा कि आज उनसे जुड़ी कई यादें मेरे स्मृतिपटल पर ताजा हो गईं हैं। मन व्यथित है। हम बीते 20 अप्रैल को  उनकी कुशलक्षेम पूछने देहरादून के एक निजी अस्पताल में गये थे , तब ऐसा नही लगा था कि 2 दिन बाद उनके आकस्मिक निधन का इस तरह से समाचार मिलेगा ।

उन्होंने कहा कि पार्टी हित और गंगोत्री वैली के विकास के लिए किए गए उनके कार्य हमेशा याद किए जायेंगे व संगठन के लिए यह अपूर्णीय क्षति है।  भगवान बद्री विशाल व बाबा केदार से यही प्रार्थना है कि पुण्य आत्मा को अपने  चरणों में स्थान प्रदान करें। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ