पुरोला, व्योबृद्ध उत्तराखण्ड आंदोलनकारी, प्रदेश कांग्रेस सचिव व समाज सेवी डॉ शोभाराम नोडियाल का आज देहरादून के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया है ।
डॉ शोभाराम नोडियाल काफी समय से अस्वस्थ चल रहे थे जिसके लिए उनका इलाज देहरादून के एक निजी अस्पताल में चल रहा था जहाँ पर आज उन्होंने अन्तिम सांस ली । परिजनों ने बताया कि उनका अंतिम संस्कार कल हरिद्वार में किया जायेगा उनकी मृत्यु पर पुरोला के समाजसेवियों व आंदोलनकारियों ने दुःख प्रकट किया है ।
पुरोला उत्तराखण्ड आंदोलनकारी के ब्लाक अध्यक्ष राजेन्द्र रावत ने उनकी मृत्यु पर शोक सवेंदना व्यक्त करते हुए कहा कि डॉ शोभाराम ने उत्तराखण्ड आंदोलन में अग्रणी भूमिका निभाई थी ।
पुरोला में सभी सामाजिक व राजनीतिक गतिविधियों में अग्रणी भूमिका निभाते थे इस समय भी वे कांग्रेस के प्रदेश सचिव पद पर थे । उनकी मृत्यु पर पुरोला के गणमान्य व्यक्तियों ने शोक प्रकट किया पुरोला के पूर्व विधायक मालचंद,प्यारेलाल हिमानी,हरिमोहन नेगी,धर्मसिंह नेगी,पृथ्वीराज कपूर,गोविंद पंवार, दुर्गेश्वर लाल,राजेश जुवांथा आदि लोगों ने शोक प्रकट किया

1 टिप्पणियाँ
🌺🙏ॐशान्ति शान्ति शान्ति ॐ🙏🌺
जवाब देंहटाएं