मोरी, ग्राम पंचायत खेडमी में रोड न पहुंचने पर ग्रामीणों ने आगामी विधानसभा चुनाव के बहिष्कार की घोषणा की है ।विशु मेले के अवसर पर ग्राम प्रधान सुरेन्द्र सिंह ने ग्रामीणों के समक्ष इस आशय का प्रस्ताव रखा जिस पर ग्रामीणों ने एकमत होकर प्रस्ताव का समर्थन किया ।
ग्राम प्रधान सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि आज के युग मे रोड न होने से ग्रामीणों को आर्थिक रूप से नुकसान उठाना पड़ रहा है । ग्रामीणों को नगदी फसले आलू, टमाटर व मटर में बहुत नुकसान उठाना पड़ रहा है, क्योंकि सड़क न होने से इनकी लागत बढ़ जाती है व मंडी तक पहुंचने से पहले खराब हो जाती है ।
उन्होंने कहा जिला पंचायत सदस्य एडवोकेट अरुण सिंह रावत, 5 गांव समिति अध्यक्ष जगमोहन सिंह पवार ,भाजपा पूर्व उपाध्यक्ष अनिल पवार सहित अनेक जनप्रतिनिधि भी इस अवसर पर मौजूद रहे व ग्रामीणों के सड़क निर्माण हेतु पूर्ण सहयोग का आस्वासन भी दिया है ।
इस अवसर पर सूरज चौहान पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य उपेंद्र वर्मा व उपेंद्र रावत हिमांशु चौहान क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रवीण कुमार पूर्व प्रधान विजेंद्र सिंह पूर्व प्रधान केसर सिंह पूर्व प्रधान चंद्र सिंह पूर्व प्रधान जायगिरी देवी युवक मंगल दल के अनिल आर्य सुनील पंवार दीपक पवार मनवीर पवार दफ्तर सिंह पवार धनाराम परमेश सिंह चौहान मनोज माली प्रह्लाद सिंह माली विनोद पवार सोबेन्द्र सिंह पवार जगत राम पवार सभी ग्राम पंचायत के बुजुर्ग युवा साथी आज इस मेले के साक्षी बने जलागम के लेखा सहायक पुष्पेंद्र पवार जलागम की फैसिलेटर अंजना रावत प्रवीण पवार लोक गायक संदीप पवार राजेश कुमार चतर लला प्रेमलाल अनिल आर्य नरेश सिंह,जयराम सिंह,राजेन्द्र सिंह,राजेश कुमार बाबूराम सिंह,गंदर्भ सिंह,जगदेव सिंह,काशीराम सिंह, सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।


0 टिप्पणियाँ