किसान कांग्रेस अध्यक्ष कविन्द्र असवाल ने कहा निर्माणाधीन पार्किंग से मिलेगी पुरोला को जाम से मुक्ति

 पुरोला, नगर क्षेत्र में आये दिन लगने वाले जाम से आम जनता को आये दिन दो चार होना पड़ रहा है । बाजार में खरीदारी को आये लोग पार्किंग न होने की वजह से जहां-तहां वाहन खड़े कर देते हैं जिससे नगर में आये दिन जाम लग जाता है ।


नगर क्षेत्र में बैंकों में जाने वाले ग्राहक भी सड़क पर वाहन खड़ा कर बैंक में काम निपटाने को चले जाते हैं ,जिसकारण बैंक के आसपास भी जाम की स्तिथि बनी रहती है ।



इसके अलावा मुख्य बाजार में ही बसे व टैक्सियां सवारी उतरती है व पार्क भी होती है जिसकारण बस स्टैंड के पास भी जाम की स्तिथि बनने से मुख्य चौराहे पर भी घण्टो जाम लग जाता हैं ।


नित्य लगने वाले जाम से मुक्ति के लिये कुछ स्थानों को पार्किंग बनाने के लिए चिन्हित किया जा रहा हैं । इन्ही में से एक  नगर के प्रवेश द्वारा नोगांव मोटर मार्ग पर पार्किंग निर्माणाधीन है ।

 किसान कांग्रेस नेता कविन्द्र असवाल ने कहा कि उम्मीद  है  पहाड़ खोदकर बन रही पार्किंग से नगर वासियों , वाहन चालकों व आम जनता को नित्य लगने वाले जाम से मुक्ति मिलेगी ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ