थानाध्यक्ष पुरोला प्रदीप तोमर द्वारा होली के पावन पर्व को शांति पूर्वक व कोविड नियमो के अनुपालन को लेकर चौकी बाजार पुरोला में पीस कमेटी व थाना क्षेत्र के सम्भ्रान्त व्यक्तियों के साथ गोष्ठी का आयोजन किया गया

पुरोला,  रंगो के त्योहार होली पर्व को शान्ति पूर्वक तरीके से सम्पन्न कराये जाने हेतु  थानाध्यक्ष पुरोला प्रदीप तोमर  द्वारा चौकी बाजार पुरोला में पीस कमेटी व थाना क्षेत्र के सम्भ्रान्त व्यक्तियों के साथ गोष्ठी का आयोजन किया गया। 


गोष्ठी मे उनके द्वारा सभी आगन्तुकों से होली के त्योहार को शान्ति पूर्वक मनाये जाने, किसी भी तरह की अभद्रता न करने, शान्ति व्यवस्था बनाये रखने में पुलिस का सहयोग करने तथा वर्तमान में चल रहे कोविड-19 के दृष्टिगत राज्य सरकार द्वारा जारी गाईडलाईन का पालन करने के सम्बन्ध में अवगत कराया गया। साथ ही सभी को अपने आस-पास के आम जन को भी इन नियमों का पालन करने हेतु प्रेरित करने के बारे में बताया गया।


        

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ