पुरोला, जिलाधिकारी मयूर दीक्षित द्वारा दिये गए निर्देशानुसार पशुपालन विभाग विकास खंड मोरी के सबसे बड़े ग्राम जखोल में पशु मेला तथा पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
पशु मेले में गाय, भैंस,खच्चर,भेड़, बकरी,श्रेणी में उत्कृष्ट पशुओं को मोरी विकास खंड के प्रमुख बचन पंवार तथा मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी डॉ प्रलयंकर नाथ द्वारा पुरुस्कार वितरण कर उत्साह वर्धन किया गया।
पशु पालन विभाग के 7 पशुचिकित्सा अधिकारियों की टीम द्वारा पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन एवं पशु रोगों तथा पशु प्रबंधन की जानकारी दी गयी।
इस मौके पर ग्राम प्रधान रावत,सूरज रावत, विश्वकर्मा तथा अन्य गण मान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे।

0 टिप्पणियाँ