पुरोला। ग्राम पंचायत नागझाला के ढिकाल गांव में एक व्यक्ति का कोठार आग की भेंट चढ़ गया जिससे उसमें रखा अनाज जलकर भस्म हो गया। ब्लाक के ढिकाल गांव मे सोमवार को करीब तीन बजे सुनील पुत्र जबरिया के कोठार मे अचानक आग लग गई जिससे उसमें रखा अन्न आग की भेंट चढ़ गया।
मौके पर फायर ब्रिगेड के पहंचने व ग्रामीणों के सहयोग से आग पर नियंत्रण किया गया जिससे आसपास के मकानों को बचाय दिया गया है। आग के कारण का पता नही चल पाया रहा है। गांव के सामाजिक कार्यकर्ता लव कुमार ने बताया कि पीड़ित परिवार का कोठार में अनाज के अलावा अतिरिक्त घरेलु सामान भी था जो कि आग की भेंट चढ़ गया। उन्होंने प्रशासन से पीड़ित को मुआवजा देने की मांग की है।


0 टिप्पणियाँ