पुरोला, मकर संक्रांति के दिन से सुरु हुआ राम मन्दिर समर्पण निधि अभियान 5 फरवरी तक चलेगा, समर्पण निधि अभियान के कार्यकर्ता व पूर्व बीजेपी जिला कोषाध्यक्ष जनक सिंह रावत ने बताया कि समर्पण निधि में लोग बढ़ चढ़कर योगदान दे रहे हैं ।
उन्होंने बताया कि राम मन्दिर करोडो हिन्दुओ की आस्था का केन्द्र है , उन्होंने की राम मन्दिर वर्षो की गुलामी व दासता से मुक्ति का भी प्रतीक है । उन्होंने का की राम मंदिर के लिये हजारों लोगों ने कुर्बानी दी है आज उन सभी के बलिदान व संघर्ष के फलस्वरूप राम मंदिर का सपना साकार हो रहा है ।
उन्होंने कहा कि हजारों वर्षों तक इस देश पर विदेशी शक्तियों ने राज किया लेकिन हमारे धर्म व संस्कृति को लाख कोशिशों के बावजूद विदेशी खत्म नही कर पाए, इसका सबसे बड़ा कारण इस धरती के लोगो का भगवान में अटूट विश्वास है । आज इसी विश्वास की जीत हुई है ।
उन्होंने हर हिन्दू से अपील की की अपनी श्रद्धानुसार राम मन्दिर निर्माण में योगदान दे, उन्होंने कहा कि ये करोडो हिन्दुओ की आस्था का प्रतीक है इसलिए हर हिन्दू का योगदान मन्दिर निर्माण में सुनिश्चित करने के लिये ही घर घर जाकर सहयोग मांगा जा रहा है ।



0 टिप्पणियाँ