स्यालुका में थाती माता पूजन के पंचम दिवस पर बर्फवारी के बीच हमेशा की तरह हुआ पूजा पाठ

 पुरोला, पांडवों की भूमि के लिये प्रसिद्ध पुरोला के स्यालुका में थाती माता पूजन का 5 वां दिन है ।  365 थातियो के पुजारी पंडित हरिकृष्ण उनियाल ने हमेशा की तरह विधिवत थाती माता की पूजा अर्चना की ।


भारी बर्फवारी के बीच पांडवों की पश्वा ने अवतार दिया व श्रद्धालुओं ने थाती पूजा में शामिल होकर आशीर्वाद ग्रहण किया ।







एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ