पुरोला, कल से हुये मौसमी परिवर्तन से जहाँ ऊंचाई वाली चोंटीयो में खूब बर्फवारी हुई वही नीची घाटियों में भी अच्छी खासी बर्फवारी हुई ।
इसी बर्फवारी की बजह से स्वील निवासी प्रवीन रावत का आवसीय भवन पूर्णतः छतिग्रस्त हो गया , इसी मकान के गिरने से किसी जानमाल का नुकसान नही हुआ है , उपजिलाधिकारी सोहन सिंह सैनी ने बताया है कि राजस्व निरीक्षक को इस मामले की जांच दे दी गई है ओर उन्हें मौके पर भेज दिया गया


0 टिप्पणियाँ