उत्तरकाशी की श्रुति रावत व बिहार छपरा की साबितो महतो अदम्य साहस की प्रतीक 5700 किमी की यात्रा साइकिल से कर रही है तय

 पुरोला, हौसले बुलंद हो तो हर सफर होता है मुमकिन, उत्तरकाशी की श्रुति रावत व बिहार की साबितो महतो पर हर देशवासी को गर्व है ।


2 फरवरी को अटारी बॉर्डर से सुरु हुई इनकी साइकिल यात्रा कल 1100 किमी का सफर तय कर पुरोला पहुंची , पुरोला में थानाध्यक्ष प्रदीप तोमर व बीडीसी मेम्बर निकेन्द्र नेगी ने दोनों महिलाओं का स्वागत किया ।

आज पुरोला से आगे का सफर तय कर अगले कुछ दिनों में दोनों महिलाएं साइकिल से 5700 किमी का सफर तय कर अरुणाचल के तबंग वैली में पूरा होगा ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ