पुरोला, नसे के खिलाफ पुलिस द्वारा लगातार चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस ने 570 ग्राम चरस के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया ।
थानाध्यक्ष पुरोला प्रदीप तोमर ने बताया कि अभियुक्त को नौग़ाव के पास बिल्ला सड़क मार्ग से चेक्किंग के दौरान गिरफ़्तार किया गया है ।
अभियुक्त नारायण पुत्र मालबर निवासी धारा जखोल थाना मोरी क्षेत्र का निवासी हैं ।
अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रदीप तोमर so पूरोला ,उप निरी अशोक ,काँ अजय ,काँ मुकेश व काँ अर्जुन सामिल रहे ।
पुलिस अधीक्षक द्वारा अभियुक्त को गिरफ़्तार करने वाली टीम को 1000 Rs का नक़द पुरस्कार की घोषणा की गयी है ।
थानाध्यक्ष प्रदीप तोमर ने कहा कि नशाखोरी के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी रहेगा व नसे के सौदागरों को किसी भी कीमत पर बक्सा नही जायेगा ।

0 टिप्पणियाँ