लोकनिर्माण विभाग पुरोला पर स्थानीय ठेकेदारों की अनदेखी कर, नियमविरुद्ध सेलेक्शन अनुबंध का आरोप।

 चहेते लोगों के नाम अनुबंध कर कार्य करवाने का लगाया आरोप।

 पुरोला लोकनिर्माण विभाग कार्यालय के बाहर बुधवार को स्थानीय ठेकेदारों ने जमकर नारेबाजी की और सांकेतिक धरने पर बैठे रहे। धरने पर बैठे ठेकेदारों को संबोधित करते हुए संगठन अध्यक्ष मदन नेगी,लोकेंद्र रावत आदि लोगों ने कहा कि लोकनिर्माण विभाग अपने चहेते लोगों के माध्यम से  मिलीभगत कर शैलेक्शन अनुबंध कर सारे निर्माणकार्य करवाये जा रहे हैं,

 


ठेकेदारों ने कहा कि विभाग में भ्रष्टाचार इस कदर है कि जियो कंपनी से प्राप्त 3 करोड़ से अधिक की धनराशि को अपनी मनमर्जी के मुताबिक अनावश्यक जगहों पर लीपापोती कर खर्च की गई । 

वंही अन्य मदों से प्राप्त आवंटित योजनाओं की धनराशि को स्थानीय ठेकेदारों की अनदेखी कर अपने चहेते लोगों के नाम अनुबंध किये जाते हैं।ठेकेदारों ने विभाग के अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ तो विभाग में ऐसे लोग हैं जो मिलीभगत से नियमो को ताक पर रख करोड़ों के अनुबंध कर कार्यों की लीपापोती कर रहे हैं और विभाग में कार्य करने के साथ साथ ठेकेदारी में संलिप्त हैं। 

ठेकेदारों ने विभाग की इस कार्यप्रणाली पर आक्रोशित होकर अधिशासी अभियंता व विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और कहा कि यदि फर्जी तरीके गुप्-चुप से किये गए अनुबंधों को विभाग निरस्त कर नई निविदाएं नही आमंत्रित करते हैं तो स्थानीय ठेकेदार उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे।

धरने पर संगठन अध्यक्ष मदन नेगी,बलदेब रावत,लोकेंद्र रावत,केंद्र सिंह,गोविंद राम नौटियाल,दरमियान सिंह,बलवंत सिंह,सेवाराम शाह, सेवक राम,दयाराम नेगी,शीशपाल रावत,कवींद्र असवाल,उपेंद्र राणा,किशन सिंह,दिनेश खत्री,जगपाल सिंह आदि दर्जनों ठेकेदार उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ