पुरोला में ठेकेदार यूनियन का लोनिवि पुरोला में धरना

 पुरोला, ठेकेदार यूनियन  लोनिवि पुरोला में कार्य आवंटन में हो रहै व्यापक अनियमिताओं के खिलाफ धरने पर बैठे हैं । इससे पूर्व कल ठेकेदार यूनियन ने उपजिलाधिकारी पुरोला को ज्ञापन देकर आज से विभाग में धरना देने की सूचना दी थी ।


ठेकेदार यूनियन का कहना है कि विभाग में चंद ठेकेदारों को फायदा पहुंचाने के लिए सेलेक्शन बांड किये जा रहे हैं , टेण्डर की खुली प्रकिया न होने की वजह से करोड़ों रुपए के काम सिर्फ चंद लोगो को दिया जा रहा है ।

ठेकेदार यूनियन ने कहा कि अगर विभाग सेलेक्शन बांड की प्रक्रिया को समाप्त कर खुले टेंडर लगाने की लिए सहमत नही होता है तो ये धरना व्यापक रूप लेगा ।

धरना देने वालो में यूनियन अध्यक्ष मदन नेगी, पूर्व प्रमुख लोकेन्द्र रावत, बद्री प्रसाद नोडियाल, गोविन्द राम नोटियाल, बलदेब रावत सहित दर्जनों ठेकेदार उपस्थित है ।

विज्ञापन


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ