प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ( एससी विभाग) राजकुमार ने किया हुडोली प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्धघाटन, विशेष आमंत्रित अतिथि पूर्व न्यायाधीश जयदेव शाह रहे उपस्थित

 पुरोला, आज हुडोली प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का रंगारंग आगाज प्रदेश कॉंग्रेस अध्यक्ष ( एससी विभाग) राजकुमार, पूर्व न्यायाधीश जयदेव शाह, राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा के प्रतिनिधि दिनेश खत्री व कांग्रेस जिलामहामंत्री रेखा नोटियाल जोशी, राजेन्द्र खन्ना ब्लाक अध्यक्ष रायपुर देहरादून के करकमलों से हुआ ।


इस अवसर प्रीमियर लीग की आयोजन समिति, बीडीसी मेम्बर निकेन्द्र नेगी व प्रधान सुसीला देवी ने सभी अतिथियों का ढोल बाजो के साथ स्वागत कर माल्यार्पण किया ।


टूर्नामेंट में आये हुए सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए बीडीसी मेम्बर निकेन्द्र नेगी कहा कि आप सभी ने अपना कीमती समय मे से जो वक्त इस टूर्नामेंट खेल रहे खिलाड़ियों के उत्साहबर्धन के लिए दिया उसके लिए आयोजक मण्डल आप सभी का आभारी हैं ।

विज्ञापन

उन्होंने कहा कि जिस तरह आपने अपना समय इस टूर्नामेंट को दिया उसी तरह जब भी आपको हमारे समय की आवश्यकता होगी हम आपके साथ होंगे ।

टूर्नामेंट के विधिवत उद्धघाटन से पहले सभी अतिथियों का बैज अलंकरण आयोजन समिति के सदस्यों जसपाल नेगी, मनोज, लायवर नेगी, परवीन रावत, काजल रमोला, नवीन नेगी  व अन्य सदस्यों के द्वारा किया गया ।


टूर्नामेंट का विधिवत उद्धघाटन विधिवत पूजा पाठ व मंत्रोच्चार के बीच प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ( एससी विभाग) राजकुमार व पूर्व न्यायाधीश जयदेव शाह ने रिबिन काटकर किया व बल्लेबाजी में भी हाथ आजमाया

टूर्नामेंट में आये हुए लोगो को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ( एससी विभाग) राजकुमार ने कहा कि ये मेरा सौभाग्य है कि जो आपने मुझ इस टूर्नामेंट में आमंत्रित किया । उन्होंने कहा कि खेल के प्रति जज्बा ही खिलाड़ी की सफलता का सबसे बड़ा मूलमंत्र है । 

उन्होंने कहा कि जब सूबे में कांग्रेस की सरकार थी तो खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा देने के लिए रायपुर व हल्द्वानी में दो स्टेडियम बनाये गये लेकिन वर्तमान सरकार उन स्टेडियम का रखरखाव भी ठीक से नही कर पा रही है । उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस को दुबारा सरकार बनाने का अवसर मिला तो राज्य खेल प्रतिभाओं को उबारने के लिए अन्य जगहों पर भी विश्वस्तरीय स्टेडियम बनाये जाएंगे ।

टूर्नामेंट में आये हुए प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए पूर्व न्यायाधीश व उत्तराखण्ड रत्न से सम्मानित पूर्व न्यायाधीश जयदेव शाह ने टूर्नामेंट में आमंत्रित करने के लिए आयोजक मण्डल का धन्यवाद किया ।  उन्होंने कहा की लम्बी लड़ाई के बाद उत्तराखण्ड का सपना साकार हुआ था व उम्मीद थी कि विकास होगा, किन्तु उत्तराखण्ड बनने के बाद विकास की लड़ाई में पुरोला विधानसभा पिछड़ गया , उन्होंने कहा कि सरकार में विभिन्न पदों पर रहते हुए मैंने अपने अधिकारों का उपयोग करते हुए पुरोला के विकास के लिए कार्य किया ।

चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मैंने सदैव इस जनपद के गौरव के लिए कार्य किया, उन्होंने कहा कि अगर आप लोगो का आदेश होगा तो पुरोला के गौरव के लिए अवश्य चुनाव लड़कर पुरोला का नाम विकास की दौड़ में सबसे आगे रखूंगा ।

सांसद प्रतिनिधि दिनेश खत्री ने कहा कि आज हुडोली इंटर कॉलेज की बिल्डिंग जो बनी है उसको स्वीकृति दिलाने में पूर्व न्यायाधीश जयदेव शाह का सबसे बड़ा योगदान है, उन्होंने कहा आज पुरोला को ऐसे प्रतिनिधि की आवश्यकता है जो पुरोला का नाम रोशन करेगा, उन्होंने पूर्व न्यायाधीश से अनुरोध किया कि उन्हें जरूर चुनाव लड़ना चाहिए ताकि पुरोला के लोगों को सही प्रतिनिधित्व मिल सके ।






एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ