पुरोला, आज गणतंत्र दिवस का पावन पर्व पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है । आज सुबह से ही नगर के स्वयं सेवक व कार्यकर्ता संघ कार्यालय पुरोला में गणतंत्र दिवस मनाने के लिए एकत्रित हुए ।
आज सुबह 9:30 पर संघ कार्यालय में नगर के कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में जिला कार्यवाह गोविन्द जीने राष्ट्रध्वज फहराया व तत्पश्चात सभी कार्यकर्ताओं ने भारत माता का जयघोष कर राष्ट्रगान गाया ।
![]() |
| विज्ञापन |
इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिला कार्यवाह गोविन्द जी ने कहा भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र है व इस लोकतंत्र की मजबूत आधारशिला यहाँ का हर नागरिक हैं । उन्होंने कहा विश्व मे जो भी देश शक्तिशाली बने हैं उसमें वहां के नागरिकों की राष्ट्रवादी सोच का सबसे बड़ा योगदान है, उन्होंने कहा संघ भारत ही नही विश्व का भी सबसे बड़ा राष्ट्रवादी संगठन हैं । उन्होंने कहा कि संघ ने अपनी स्थापना के दिनों से ही राष्टवाद की विचारधारा को मजबूत कर अखण्ड भारत की महत्ता समझा पर सत्ता के भूखे चंद लोगो ने देश के दो टुकड़े कर दिया लेकिन कालांतर में संघ की विचारधारा को स्वयं सेवकों ने देश के हर नागरिक तक पहुंचाया है । उन्होंने कहा कि संघ के कार्यकर्ताओं के योगदान के फलस्वरूप भारत आज एक महाशक्ति बन गया है ।
इस अवसर पर नगर प्रचारक गोविन्द जी, नगर कार्यवाह अनुज असवाल, जिला कार्यालय प्रमुख अष्टम असवाल, मण्डल अध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा, जिला मंत्री पवन नोटियाल, मण्डल उपाध्यक्ष राहुल नोटियाल, ऐविविप के दिवाकर उनियाल आदि दर्जनों स्वयं सेवक उपस्थित रहे ।



0 टिप्पणियाँ