पुरोला के गार्डर पूल पर टेलीकॉम कंपनियों की बिछाई केबल नित्य लग रहे जाम की वजहों में से एक

 पुरोला,  अतिक्रमण की वजहों से सड़कों की चौड़ाई जहां नित्य प्रतिदिन कम होती जा रही है वही अतिक्रमण की वजह से बाजार में नित्य प्रतिदिन जाम लग रहा है ।


अतिक्रमण की प्रमुख वजह देखा देखी दुकानों को सड़क तक लाना हैं आलम ये हैं की सड़क की रिटर्निंग वाल की नींव तक पर कब्जा करने की जहां होड़ मची है वही प्रसासन समय समय पर अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चला कर मौन हो जाता है, जिस कारण अतिक्रमण करने वालो के हौसले मजबूत है । जिसकारण बाजार में नित्य जाम लगा रहता है ।


वही कमल नदी पर बने गार्डर पूल पर के फुटपाथ पर टेलीकॉम कंपनियों ने केबल बिछा रखा है जो गिरकर पूल पर आ जाता है जिसकारण पूल पर वाहनों को पास देने के लिए जगह नही मिलती है ओर नित्य लगने वाले जाम में टेलीकॉम केबल भी एक कारण बन रहा है ।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ