पुरोला।--- पुरोला विकासखण्ड के नगर क्षेत्र में बुद्धबार को एक निजी होटल में राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चे के बैनर तले संगठन से जुड़े कर्मचारियों ने बैठक कर ब्लॉक कार्यकारिणी का गठन किया तथा पुरानी पेंशन से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।बैठक संगठन के जिलाध्यक्ष गुरुदेव सिंह रावत की अध्यक्षता में कई गयी,
बैठक में ब्लॉक कार्यकारिणी का गठन करते हुए प्रवेश नौटियाल को अध्यक्ष,किशोरी भट्ट को सचिव तथा कोषाध्यक्ष पद पर सागर बडोनी को नामित किया गया।बैठक को संबोधित करते हुए गुरुदेव सिंह रावत,राजकीय शिक्षक संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष दीपक नेगी ने कहा कि पूरे भारतवर्ष में पुरानी पेंशन को लेकर अधिकारी कर्मचारी वर्षो से आंदोलित हैं लेकिन सरकारें संगठन की मांगों को लेकर गम्भीर नही है जो बहुत बड़ा दुर्भाग्य है।अगर सरकार मुद्दे को गंभीरता से नही लेगी तो सड़कों पर उतरकर आंदोलन करने को हमारी विवशता होगी जिसकी हर स्तर पर संगठन रणनीति बना रहे है।वंही संगठन के सुखदेव राणा ने कहा कि 2005 में हमारे साथियों की नियुक्ति एलटी संवर्ग में हुई जो पुरानी पेंशन का लाभ ले रहे हैं जबकि कुछ लोगों की नियुक्ति आचार संहिता लगने से विलम्ब हुई और पुरानी पेंशन से वंचित हो गए जबकि एक ही भर्ती प्रक्रिया में सब सामिल हैं इसी प्रकार कई विसंगतियां सरकार स्तर पर की जा रही है जो सरासर अन्यायपूर्ण हैं। बैठक में मनबीर चौहान,रमेश चौहान,जयदेव रावत,ओमप्रकाश नेगी,प्रदीप भंडारी,जनक सिंह,प्रेम सिंह,सुखदेव राणा, उपेंद्र, बलवीर, रोशन आदि कई लोग उपस्थित थे।

0 टिप्पणियाँ