विधायक राजकुमार के अभूतपूर्व जन्मदिवस से आलोचक सकते में

 


पुरोला, कल जिस तरह से  विधायक राजकुमार का जन्मदिवस मनाने के लिए पुरोला स्टेडियम में भीड़ जुटी है , उससे उनके विरोधी व आलोचक सभी सकते में हैं । 

वीडियो में देखिए गीतों की तांदी पर विधायक राजकुमार


किसी नेता के स्वागत में आये लोगो की संख्या खुद उस नेता की लोकप्रियता को बया करती है , कल जिस तरह से पुरोला ही नही अपितु मोरी के भी सैकड़ों लोग जिस तरह से उनके जन्मदिवस पर बधाई देने पहुंचे उससे स्पष्ट है कि उनकी लोकप्रियता जनमानस में बढ़ी है ।

वीडियो में विधायक राजकुमार जनता को संबोधित करते हुए


बीजेपी कार्यकर्ता भी पहुंचे जन्मदिवस समारोह में 

जन्मदिवस पर शुभकामनाएं देने बीजेपी कार्यकर्ता  भी  पहुंचे, जिससे यह पता चलता है कि विधायक राजकुमार कितने लोकप्रिय हैं । उनके चाहने वाले कांग्रेस ही नही अपितु बीजेपी में भी है ।

वीडियो में देखिए विधायक राजकुमार के जन्मदिवस की अहम झांकियां


इससे पहले इतनी ज्यादा फिर पुरोला स्टेडियम में किसी नेता को सुनने और देखने को कभी नहीं पहुंची । कल जिस तरह से सैकड़ों लोग स्टेडियम में मौजूद थे और हर कोई विधायक राजकुमार से मिलना चाह रहा था उनको शुभकामनाएं देना चाह रहा था उनसे उनकी लोकप्रियता का का पता चलता है।

विधायक राजकुमार की दिनोंदिन बढ़ रही लोकप्रियता से उनके विरोधी परेशानी में हैं , सबको आज से पहले यही लग रहा था कि विधायक राजकुमार की लोकप्रियता कम हो रही है किंतु जन्मदिवस पर उमड़ी भीड़ इस बात का गवाह है कि विधायक राजकुमार की लोकप्रियता में बढ़ोतरी हुई है ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ