कंडियाल गांव के प्रधान बिजेन्द्र पँवार ने 11 हजार नगद देकर बालिका दिवस पर सैना प्रशिक्षण कैम्प की बालिकाओं के जीता दिल

 पुरोला, बालिका दिवस को अनूठे अंदाज में मनाकर कंडियाल गांव के प्रधान बिजेंद्र रावत ने मिशाल कायम की है । उन्होंने  पुलिस व सैना भर्ती के लिए इच्छुक बालिकाओं के लिए चलाए जा रहे निशुल्क प्रशिक्षण कैम्प में पहुंचकर शिविर में प्रशिक्षण ले रही बालिकाओं के नाश्ते व पोस्टिक आहार के लिए 11 हजार रुपये दिए ।


शिविर में प्रशिक्षण ले रही बालिकाओं ने उनका आभार व्यक्त किया, इस अवसर पर उन्होंने बालिकाओं को आगे भी मदद का आश्वासन दिया ।

पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि हमारे यहां की बालिकाएं पुलिस, सेना व अर्द्ध सैनिक बलो में बहुत कम है, लेकिन निशुल्क सैन्य प्रशिक्षण कैम्प में प्रशिक्षण पाकर हमारी बालिकाओं के प्रतिशत पुलिस, सैना व अर्द्ध सैनिक बलो में बढ़ेगा । उन्होंने कहा अगर जनप्रतिनिधि निशुल्क सैना प्रशिक्षण कैम्प में सहयोग करेंगे तो इस कैम्प को निशुल्क चलाने वाले पूर्व सैनिक राजेश सेमवाल का मनोबल बढ़ेगा ।

इस अवसर पर पूर्व सैनिक राजेश सेमवाल ने बिजेन्द्र पँवार का धन्यवाद किया , उन्होंने कहा कि आपका सहयोग इन बालिकाओं का मनोबल बढ़ाएगा व निश्चित ही ये बालिकाएं राष्ट्र की सेवा में अपना जीवन समर्पित करेंगे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ