जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने उत्तराखंड पांचवे वित्त आयोग की बैठक में अन्य जिलों के जिलापंचायत अध्यक्षों सँग की शिरकत

देहरादून,  उत्तराखण्ड पाँचवां राज्य वित्त आयोग की बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष उत्तरकाशी  दीपक बिजल्वाण  ने अन्य जनपदों के  जिला पंचायत अध्यक्षों संग  प्रतिभाग किया


बैठक में  वित्त आयोग के  अध्यक्ष  एवम पंचायती राज सचिव उत्तराखण्ड  भी रहे उपस्थित रहे ।


इसमें पांचवें वित्त हेतु सभी जनपदों को अनुदान राशी के संदर्भ में आवश्यक निर्देश दिए गए साथ  ही सभी अध्यक्षों संग जिला पंचायत अध्यक्ष उत्तरकाशी श दीपक बिजल्वाण  ने भी जनपद की महत्वपूर्ण माँगें एवम अपने सुझाव रखे ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ