बडियार में समाजसेवी कैलाश रावत के प्रयास हुये सफल , सर गांव में लगा स्वास्थ्य शिविर

नमोन्यूज़ की खबर का असर , समाजसेवी कैलाश रावत के प्रयास से बडियार में लगा स्वास्थ्य शिविर

पुरोला, नमोन्यूज़ ने पिछले दिनों समाजसेवी कैलाश रावत द्वारा बडियार में स्वास्थ्य सुविधाओं की बदहाल स्तिथि के मद्देनजर सीएमओ को ज्ञापन प्रेषित करने की खबर को प्रमुखता से छाप था । खबर का असर व कैलास रावत के प्रयासों से आज बडियार के सर गांव में स्वास्थ्य शिविर लगा ।


स्वास्थ्य शिविर में डॉक्टर रोहित भंडारी ने शिविर में पहुंचने वाले लोगो का स्वास्थ्य परीक्षण कर जरूरी दवाइयां भी उपलब्ध कराई ।

*सड़क व स्वास्थ्य सेवाओं से कोशो दूर है बडियार*

बडियार के 12 गांव आज के आधुनिक युग में भी सड़क व स्वास्थ्य सेवाओं से दूर है, अधिकारियों व कानूनी दांवपेंच में वर्षो से मंजूर सड़क के फसने से यहां के लोगो के लिये सड़क 12 किमी के लगभग है । सड़क दूर होने की बझह से यहाँ स्वास्थ्य विभाग का कोई कर्मचारी काम नही करना चाहता ।


अब नमोन्यूज़ की खबर व समाजसेवी कैलाश रावत के प्रयासों से बडियार में स्वास्थ्य शिविर लगा व जल्दी ही सड़क बनने की रुकावटे भी दूर होनी वाली है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ