पुरोला टोन्स वन प्रभाग से रिटायर होने पर मातबर सिंह रावत को सहकर्मियों ने दीर्घायु की कामना के साथ दी विदाई

 पुरोला, टोंस प्रभाग से आज डिप्टी रेंजर के पद से रिटायर होने पर मातबर सिंह रावत को सहकर्मियों ने दीर्घायु की मंगलकामनाओं के साथ विदाई दी ।

सहकर्मियों ने कहा कि 41साल 8 महीने 22  दिन की नोकरी को बेदाग छबि के साथ करने वाले अनुभवी व्यक्ति को आज हम विदाई दी रहे हैं, सह कर्मियों ने उनसे आशा की की अगर हम आगे भी आपके अनुभवों की जरूरत पड़ेगी तो अवश्य हमे आपका मार्गदर्शन मिलेगा ।

ऐसा बहुत कम होता है कि कर्मचारी जब सेवा में हो ओर उससे गलतियां न हो पर मातवर सिंह रावत का कार्यकाल निर्विवाद रहा ।

सहकर्मियों ने कहा कि निर्विवाद अपनी सेवा को पूरी करने के लिये रावत जी हम सबके लिये सदैव मार्गदर्शक बने रहेंगे ।

सहकर्मियों ने कहा कि वन विभाग के कर्मचारियों पर बहुत बड़ी जिम्मेदारी होती है ,उन्हें वनों की भी रक्षा करनी होती है व स्थानीय जनता के हितों की भी रक्षा करनी पड़ती है ।


बहुमुखी प्रतिभा के धनी रावत ने फर्ज के आगे निजी हितों को कभी नहीं आने दिया 

सहकर्मियों ने कहा कि उन्होंने निडर होकर तस्करों से वनों की रक्षा की, उन्होंने फर्ज के आगे किसी भी रिश्ते से समझौता नहीं किया ।

उनके विदाई समारोह में टोन्स वन विभाग के समस्त कर्मचारियों व अधिकारियों के साथ, स्थानीय जनसमुदाय व उनके सगे सम्बन्धी उपस्थित रहे ।

इस अवसर पर नगर पंचायत हरिमोहन नेगी, पूर्व प्रमुख लोकेन्द्र रावत, वीरेन्द्र रावत , वन क्षेत्राधिकारी पुरोला, प्रसासनिक अधिकारी, वन वीट अधिकारी व समस्त कर्मचारियों ने उनको सम्मानित किया 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ