पूर्व विधायक मालचन्द के प्रतिनिधि राजबीर विश्वकर्मा सुकडाला में क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर सरीक हुए

पूर्व विधायक मालचन्द के प्रतिनिधि राजबीर विश्वकर्मा सुकडाला में क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर सरीक हुए

 आज ग्राम सुकराला में रघुनाथ क्रिकेट क्लब टीम द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन समारोह में पूर्व विधायक  मालचंद  के प्रतिनिधि के रूप में राजबीर विश्वकर्मा का युवाओ ने फूलमालाओं के साथ स्वागत किया ।


 समापन समारोह में राजबीर विश्वकर्मा ने कहा कि यहाँ आने का मुझे जो मौका मिला है ओर लोगों ने दिल की गहराइयों से जो मेरा स्वागत किया मैं इसके लिए ग्राम सभा सुकराला टीम के सभी युवा खिलाड़ियों को एवं ग्राम सभा वासियों को दिल की गहराइयों से  हार्दिक अभिनंदन और धन्यवाद देता हूं ।


 सुकराला की जनता ने माता और बहनों और बुजुर्गों ने युवाओ ने   राजबीर विश्वकर्मा का स्वागत में कहा कि आने वाले विधानसभा चुनावों में वे पूर्व विधायक मालचन्द का पूर्ण सहयोग करेंगे ।


  


via Blogger https://ift.tt/3kP0cAi
November 01, 2020 at 05:42PM

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ