पीडब्ल्यूडी में गैंगमेन का हो रहा है शोषण, अधिशासी अभियंता को ज्ञापन देकर नवक्रान्ति ने की बिचौलियों को हटाने की मांग ।
सहिया, विकासनगर , नवक्रान्ति स्वराजमोर्चा ने प्रदेश प्रवक्ता गजेंद्र जोशी के नेतृत्व में अधिशासी अभियंता लोनिवि सहिया को ज्ञापन देकर गैंगमेन के पद पर कार्य कर रहे मजदूरों के साथ न्याय करने की मांग की है ।
ज्ञापन में कहा गया है कि विभाग में गैंगमेन को 285 रुपये दैनिक मजदूरी दी जा रही है जो कि नाखाफी है , ज्ञापन में मांग की गई है कि इन मजदूरों का कोई विमा भी विभाग द्वारा नही कराया गया है जो कि इनके साथ अन्याय है । दैनिक मजदूरी पर होने के बावजूद 6 महीनों से इनको मजदूरी नही मिली है ।
ज्ञापन में इनकी मजदूरी का शीघ्र भुगतान के साथ साथ बिचोलियों को भी हटाने की मांग की गई है ।
इस अवसर पर लाल सिंह राणा,संत सिंह, नरेंद्र सिंह,माया राम, संत सिंह,बलबीर सिंह, दाताराम,सुरेश सिंह, बिक्रम राणा व सब्बल सिंह आदि उपस्थित रहे ।


0 टिप्पणियाँ