तुनालका में पूर्व विधायक मालचन्द के पुत्र अनित शाह ने उनके प्रतिनिधि के रूप में किया क्रिकेट टूर्नामेंट का सुभारम्भ किया

 तुनालका गांव में युवाओ द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का आज उदघाटन दिवस था , उदघाटन दिवस में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक मालचन्द के  छोटे पुत्र  अनित शाह उनके  प्रतिनिधि रूप में शामिल हुए ।


 टूर्नामेंट के उदघाटन समारोह में पहुंचने पर युवाओ ने पारंपरिक रीति रिवाजों से उनका स्वागत किया ।


 उदघाटन समारोह में अनित शाह ने कहा कि पूर्व विधायक मालचन्द के प्रतिनिधि के रूप में जो  सम्मान व प्यार आप लोगो ने मुझे दिया है, इसके लिए मैं तुनालका गांव के समस्त युवाओ, बुजुर्गों व माता-बहनों का सदैव ऋणी रहूंगा ।



 इस अवसर पर टूर्नामेंट के आयोजकों ने उन्हें प्रस्सति पत्र भेंटकर सम्मानित किया । युवाओ ने उन्हें आगामी विधानसभा चुनाव में भी पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ