उत्तराखंड कांग्रेस प्रभारी कार्यकर्ताओं की थाह लेने पहुंचे दून

 

  • जौलीग्रांट एअरपोर्ट पर कांग्रेसियों ने किया जोरदार स्वागत
  • तीन दिन उउत्तराखंड में ही रहकर कार्यकर्ताओं की नब्ज टटोलेंगे

देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस के प्रभारी देवेंद्र यादव आज उत्तराखंड के तीन दिवसीय दौरे पर दून पहुंच गए हैं। सुबह प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह सहित कांग्रेस के कई नेताओं ने जौलीग्रांट एअरपोर्ट पर उनका स्वागत किया।
यादव, उत्तराखंड में तीन दिन लगातार पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। आज से शुरू होने वाली बैठकें 29 तक चलेंगी। वह पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, इंदिरा ह्रदयेश और प्रीतम सिंह के अलावा सभी 13 जिलों के पदाधिकारियों से विस्तृत चर्चा करेंगे। कांग्रेस के फ्रंटल संगठन भी इन बैठकों में शिरकत करेंगे। विधानसभा चुनाव की दृष्टि से कांग्रेस संगठन की मजबूती और कार्यक्रमों पर विशेष फोकस किया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ