बुजुर्ग दंपति का हत्यारा पुलिस मुठभेड़ में पकड़ा गया

  • मुठभेड़ में आरोपी के पैर में लगी गोली
  • एक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है पुलिस

हरिद्वार। शिवालिक नगर में बुजुर्ग दंपति की हत्या के मुख्य आरोपी को पुलिस ने मंगलवार सुबह मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है। मुठभेड़ के दौरान आरोपी के पैर में गोली लगी है।
मंगलवार तड़के सुमन नगर में पुलिस ने एक व्यक्ति को रुकने का इशारा किया, लेकिन रुकने की बजाय उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी जबाबी फायरिंग कर मुठभेड़ के बाद उसे गिरफतार कर लिया। मुठभेड़ में आरोपी के पैर में गोली लगी। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम सत्येंद्र उर्फ धमेंद्र पुत्र दीमक सिंह निवासी खतौली, मुज्जफर नगर बताया। सत्येंद्र ही शिवालिक नगर में बुजुर्ग दंपति की हत्या करने का मुख्य आरोपी है। इसके एक साथी विपिन उर्फ भीम निवासी निवासी खतौली, मुज्जफर नगर को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। दोनों ने लूट के इरादे से बुजुर्ग दंपति की हत्या की थी।
बुजुर्ग दंपति की हत्या के खुलासे को लेकर पुलिस पर भारी दबाव था। मामले के खुलासे को लेकर एसटीएफ के साथ ही एसपी क्राइम आयुष अग्रवाल और एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय के नेतृत्व में पुलिस टीमें गठित की गई थी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ