जिलापंचायत अध्यक्ष समरसता कार्यक्रम के अंतर्गत आज रात्रि श्रीकोट में ग्रामीणों के साथ करेंगे रात्रि विश्राम

 पुरोला, श्रीकोट गांव के समस्त ग्रामीणों के अनुरोध पर जिलापंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण आज रात्रि श्रीकोट से समरसता  कार्यक्रम की सुरुवात करेंगे ।


 सामाजिक कार्यकर्ता व दीपक बिजल्वाण के सहयोगी दिनेश खत्री ने बताया कि श्रीकोट की थाती की महत्ता पुराने समय से ही है,  यहां से आजतक जिसने भी अपने अभियान की सुरुवात की विजय ने सदैव उसके माथे को चूमा है ।

 खैर मान्यता जो भी है पर इस कार्यक्रम को समरसता नाम दिया गया है समरसता दीपक बिजल्वाण का मूल मंत्र है ।


 जिलापंचायत अध्यक्ष अगले कुछ दिनों तक हुडोली व रामा वार्ड के गांवो के भ्रमण पर रहेंगे , अपने भ्रमण कार्यक्रम के अंतर्गत वे खलाड़ी जाग माता के दर्शन करेंगे व पहले से तय नेत्री गांव में क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्धघाटन भी करेंगे ।

दीपक बिजल्वाण के इस समरसता कार्यक्रम के प्रति लोगो मे बहुत उत्साह है विशेषकर युवाओ में उनके कार्यक्रम के प्रति उत्सुकता है ।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ