देहरादून ,ऑपरेशन सत्य" के अन्तर्गत 20 लीटर कच्ची शराब के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार
थानाध्यक्ष कालसी द्वारा थाना क्षेत्र में ऑपरेशन सत्य को सफल बनाने हेतु मीटिंग लेने व अवैध मादक पदार्थों व अवैध शराब की तस्करी एवं बिक्री करने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किए जाने हेतु थाना स्तर पर टीम गठित कर *वर्तमान में प्रचलित कोरोनावायरस के संक्रमण से बचाव के दृष्टिगत तैयार S.O.P. के अनुसार कार्यवाही करने हेतु निर्देशित कर* क्षेत्र में रवाना किया गया ।
इसी क्रम मे गठित टीम द्वारा शुक्रवार को थाना क्षेत्र जामनश्रोत तिराहे से एक व्यक्ति को *20 लीटर कच्ची* शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना कालसी पर आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया ।
आरोपी ने अपनी पहचान खेमा सिंह पुत्र हरिसिंह उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम जामनश्रोत थाना कालसी जनपद देहरादून बताया हैl
पुलिस टीम में कॉन्सटेबल दिनेश चंद, H.G जसवीर शामिल रहेl



0 टिप्पणियाँ