जिलापंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने कहा मैं आप पर कोई एहसान नही कर रहा हु , आपने मुझे इस काबिल बनाया की मैं आपके लिए कुछ कर सकू ।
पुरोला , जिलापंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने खलाड़ी जगमाता के दर्शन सुरु किया अपने गृह क्षेत्र हुडोली वार्ड के भ्रमण व जनसंपर्क अभियान की सुरुवात की ।
इसी क्रम में घुण्डाडा में ग्रामीणों ने उनका भव्य स्वागत किया, एक बुजुर्ग व्यक्ति पेंशन न मिलने के सम्बंध में उनसे मिले , जिसका उन्होंने निराकरण का आश्वासन दिया । उन्होंने एक महिला के बच्चे के ऑपरेशन के लिए आर्थिक मदद भी मुहैया कराई ।
उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता में महिलाओं का सशक्तिकरण प्रमुख हैं , उन्होंने मातृशक्ति का आह्वान किया कि आप मुझे आदेश दे मैं आपके लिए क्या कर सकता हु , उन्होंने कहा कि सामुहिक बजट जो जिलापंचायत के माध्यम से आवंटित किया जायेगा ओ सीधे महिला मंगल को दिया जायेगा ।
महिलाओं के अनुरोध पर उन्होंने ग्राम पंचायत को टेन्ट, डीजे व बर्तन देने की घोषणा की , उन्होंने समस्त ग्रामीणों का धन्यवाद देते हुए कहा कि मैं आप पर कोई एहसान नही कर रहा हु, आपने मुझे इस काबिल बनाया है तभी मैं आपको देने की काबिल बना हु ।
via Blogger https://ift.tt/3ekqkRm
October 31, 2020 at 12:31PM
via Blogger https://ift.tt/2THnhZK
October 31, 2020 at 12:53PM

0 टिप्पणियाँ