जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने भण्डारस्यू पट्टी में सुनी जनसमस्याएं

 आज  जिला पंचायत अध्यक्ष  दीपक बिजल्वाण  द्वारा भण्डारस्यूं पट्टी के सौन्द ,मंजगांव पहुंचकर सुनी जनसमस्याएं। 

 दीपक बिजल्वाण द्वारा मंजगांव में आयोजित श्री बासुकी नाग स्पोर्ट्स क्लब बॉलीबाल टूर्नामेंट के समापन(फाइनल) अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की गई ।


जिसमे ग्रामीणों  ने भव्य स्वागत अभिनंदन किया, उन्होंने ग्रामीणों के मांग पत्र में उल्लिखित समस्याओं  के शीघ्र निराकरण की बात की व खेल मैदान की सौगात दी।


सार्वजनिक समारोहों हेतु बर्तन,गांव के लिए स्ट्रीट लाइट,युवाओ को किट की सौगातें दी एवम विजेता ,उपविजेता टीमों को प्रथम एवम द्वितीय पुरुस्कार भी खुद के स्तर से प्रदान की ।


 ग्रामीणों ने दीपक बिजल्वाण का आभार जताया ,उन्होंने कहा कि मेरी राजनीति उन लोगों के लिए है जिनकी पहुंच बड़े अधिकारियों से नहीं,बड़े नेताओं से नहीं ।

सभी युवाओ को सफल  आयोजन की भी बधाई दी, दीपक बिजल्वाण ने गरीब परिवारो को भी आर्थिक मदद देना नहीं भूले ।

 इस अवसर पर वार्ड की  जिला पंचायत सदस्या  शशि कुमाईं ,मथौली वार्ड  जिला पंचायत सदस्य  प्रदीप कैंतुरा, सतेंद्र कुमाईं  , जगदीश  , नरी चौहान ,दीपेंद्र कोहली एवम अन्य क्षेत्रीय जनप्रतिनिधिगण,खिलाड़ी,अपार जनमानस की उपस्थिति रही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ