विधायक राजकुमार से क्यों खफ़ा है भाजपाई

 पुरोला के कांग्रेसी विधायक राजकुमार से भाजपाई क्यो खफ़ा है, इसका कारण है कि विधानसभा चुनाव में पार्टी अनुसासन को धत्ता बताते हुए अधिकांस भाजपा कार्यकर्ताओं ने खुलकर उनका समर्थन किया था ।



क्या कहते हैं उनके समर्थक 

बीजेपी में उनके अधिकांश समर्थको का कहना है कि जितने के बाद राजकुमार ने आजतक उनकी कोई सूद नही ली है, उनके एक समर्थक ने नाम न छापने की शर्त पर कहा कि उनके लिए आज ओ लोग बेगाने हो गए है ओर ओ भी चन्द लोगो से उसी तरह घिरे है जैसे पूर्व विधायक मॉलचन्द चन्द लोगो से घिरे होते थे ।

क्या है विधायक राजकुमार का पक्ष

विधायक राजकुमार विधायक बनने के बाद बहुत समय तक अस्वस्थ रहे , यहाँ तक कि हार्ट सर्जरी के लिए उन्हें मेदांता अस्पताल में भी भर्ती होना पड़ा, जिस कारण मजबूरन कार्यकर्ताओं से दूरी बनी ।
विधायक राजकुमार अपने कार्यकर्ताओं के बारे में क्या सोचते हैं, उनके लिए क्या करने वाले हैं व उनकी आगे की क्या रणनीति है , ये जानने के लिए नमोन्यूज़ जल्दी ही उनसे रूबरू होगा व उनका पक्ष जनता के सामने रखेगा ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ