पूर्व विधायक मालचंद के चर्चे पुरोला में ही नही अपितु पुरोला विधानसभा से बाहर भी हमेशा चर्चा के केन्द्र में रहते हैं ।
पुरोला विधानसभा के बाहर सोसल मीडिया पर उनके विरोधियों व समर्थको के द्वारा उनके पक्ष व विपक्ष में चल रही खबरों की बजह से लोग उनके बारे मे जानने के लिए उकसुक रहते हैं ।
पुरोला में उनके धुर समर्थक उन्हें विकास पुरूष की संज्ञा देते हैं वही उनके विरोधी उन्हें विकास की सोच से परे का इंसान बताते हैं ।
उनके अधिकांश समर्थक बताते है कि जब मालचंद विधायक थे तब पुरोला में अनेकों सड़को का निर्माण हुआ व तब पुरोला की सड़कें गड्डा रहित थी ।
उनके अधिकांश समर्थक कहते हैं कि पुरोला की हर सड़क गड्डो पर है , वे कहते हैं कि यदि आज मालचंद विधायक होते तो पुरोला का सर्वांगीण विकास होता ओर सम्भवतः वो मंत्री भी होते ।
वही उनके धुर विरोधी बताते हैं कि पूर्व विधायक के कार्यकाल में पुरोला में एक भी विकास का पत्थर नही लगा है , विरोधियों का यह भी आरोप है कि उनकी निधि का चन्द लोगो के बीच बंदरबांट हुई व किसी भी गांव में निधि से कोई कार्य नही हुआ है ।

0 टिप्पणियाँ