सादगी से मनाया गया पंडित दीनदयाल की 104वी जयन्ति भाजपाइयों ने दीनदयाल उपाध्यक्ष
के चित्र पर पुष्प चढ़ा कर उनके आदर्शों को किया याद जनसंघ के सह संस्थापक पंडित
दीनदयाल की 104वी जयंती पर भाजपाइयों ने गोष्टि का आयोजन कर उनके चित्र पर पुष्प
चढ़ा कर उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया पण्डित दीनदयाल के जयंती कार्यक्रम के
जिला सयोजक सतेंद्र राणा ने बताया कि दीनदयाल जयंती कार्यक्रम आज भारतीय जनता
पार्टी जिले के 500 बूथों पर मना रही है गोष्टि को सम्बोदित करते हुए सतेंद्र राणा
ने कहा कि पंडित दीनदयाल ओ प्रथम व्यक्ति थे जिन्होंने एकात्म मानवतावाद की
प्रगतिशील विचारधारा को भारतीय समाज के सामने रखा गोष्टि को संबोधित करते हुऐ भाजपा
के मंडल अध्य्क्ष राजेन्द्र शर्मा ने कहा कि पंडित दीननदयाल ने भारतीय समाज के लिए
उच्च आदर्श स्थापित किये उन्होंने कहा दीनदयाल ने कहा था कि हिन्दू कोई धर्म नही ना
ही कोई सम्प्रदाय है हिन्दू एक संस्कृति है । गोष्ठी को संबोधित करते हुए पवन नोटियाल ने कहा कि पँडित दीनदयाल उपाध्याय ने अपना जीवन राष्ट्र को समर्पित किया, महापुरुषों के समर्पण से एक ही उन्नत राष्ट्र बनता है । गोष्टि में उपस्थित सभी लोगो ने पंडित
दीनदयाल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लियाा गोष्ठी
में बलदेब रावत,उपेंद्र असवाल,अमीचंद शाह,बृजमोहन चौहान,राजेन्द्र गैरोला, तनुज
असवाल, भगवान शर्मा, नवीन गैरोला,राजपाल पंवार,लोकेश
उनियाल,राजबाला,विनोद असवाल,रामप्यारी,सरोज माहिल,गीता बिष्ट चरण शाह आदि लोग
उपस्थित रहे
0 टिप्पणियाँ