राज्य मंत्री धन सिह रावत ने केदारनाथ दर्शन के साथ ही निर्माण कार्यो का लिया जायजा, कार्य मे तेजी लाने के दिये निर्देश,,
आज उत्तराखण्ड के उच्च शिक्षा मंत्री धन सिह रावत ने केदार नाथ पहुचाकर बाबा केदार के दर्शन किये।
केदार धाम मे 2013 आपदा के बाद से पुनर्निर्माण कार्य तेजी से चल रहे है,,इन कामो का आज मंत्री ने जमीनी निरीक्षण किया,,साथ ही गुणवता के साथ तेजी लाने को सम्बन्धित निर्माणदायी संस्थाओ को निर्देश भी दिये।
वही पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांधवी उमा भारती केदार बाबा को अपना आराध्य मानती है,,हर साल वे यहॉ यात्रा पर आती रहती है,।
आपको बता दे कि उत्तराखण्ड शासन द्वारा 2 दिन पहले उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत जी के केदारनाथ भ्रमण व निर्माण कार्यो के निरीक्षण को लेकर जिला प्रशासन रुद्रप्रयाग को प्रोटोकॉल जारी कर दिया गया था,, देहरादून से हैली से वे केदारनाथ पहुचे,,ओर केदारबाबा के परागण से ही दर्शन किये,,,उसके बाद केदार धाम मे हो रहे निर्माण कार्यो का जायजा लिया।
केदारनाथ के तीर्थ पुरोहितो ने राज्य मंत्री धन सिह रावत के साथ बैठकर अपनी समस्याए रखी,,,,,जैसा कि आपको बता दे कि तीर्थ पुरोहित लम्बे समय से देवस्थानम बोर्ड व मास्टर प्लान का विरोध कर रगे थे,,इसी को लेकर उन्होंने मंत्री जी के सामने भी अपनी बाते रखी।


0 टिप्पणियाँ