ब्लास्टिंग से यमनोत्री धाम के लिए आये यात्रियों , विधार्थियों व किसानों का जनजीवन अस्तव्यस्त

महाबीर पँवार माही,  बडकोट

आल_वेदर_कम्पनी और NH की लापरवाही,नियमों के विरुद्ध पहाड़ों में ब्लास्टिंग से  विद्यार्थीयों स्थानीय लोगों  यमुनोत्री धाम के लिए आए तीर्थयात्रियों और किसानों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है,  जिससे एक तरफ आजकल स्व.राजेंद्र सिंह रावत पीजी कॉलेज टटाऊ (बडकोट) और राजकीय इंटर कॉलेज खरादी में उत्तराखण्ड ओपन यूनिवर्सिटी के सैकड़ों छात्र छात्राओं के पेपर चल रहे हैं और दूसरी तरफ स्थानीय लोगों और  यमुनोत्री धाम आने वाले तीर्थ_यात्रियों को जान जोखिम और आवाजाही में 25 से 30 किलोमीटर अतिरिक्त दूरी तय करके गंतव्य स्थान तक पहुंचने में अनेक प्रकार की समस्याओं से झूझना पड़ रहा है, साथ ही समस्त गीठपट्टी के किसानों की एकमात्र नगदी फसल आलू भी आजकल निकल रहा है जो कि मंडियों और बाजारों में कैसे पहुँचेगा इस तरह की समस्याओं से क्षेत्रवासियों का जनजीवन प्रभावित हो गया है लेकिन ऑल वेदर कम्पनी और NH विभाग कोई कोई परवाह नही है, जिस तरह से पेपर देने वाले भाई बहनों को इस समस्या की वजह से अपनी जान को जोखिम में डालकर नदी पार करके पेपर देने जा रहे हैं और भगवान न करे ऐसे में कोई दिक्कत या दुर्घटना हो, यदि कोई अनहोनी होती है तो इसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी आल वेदर कम्पनी और NH विभाग की होगी और जो विद्यार्थियों को आजकल पेपर देने के लिए अतिरिक्त दूरी तय करके दुगुना किराया वहन करना पड़ रहा है उसके लिए कम्पनी को गाड़ियों की व्यवस्था तो करनी चाहिए क्योंकि उनकी घोर लापरवाही की वजह से इस तरह की तमाम दिक्कतें आ रही हैं, SDM बड़कोट से विनम्र निवेदन है कि उक्त समस्याओं को संज्ञान में लेते हुए कम्पनी पर कार्यवाही की जानी चाहिए नदी पर वैकल्पिक व्यवस्था के लिए पुलिया निर्माण किया जाना चाहिए ताकि कोई दुर्घटना होने से बचा जा सके और जल्द से जल्द अवरुद्ध मार्ग को सुचारू किया जाना चाहिए, जिससे विद्यार्थियों स्थानीय लोगों तीर्थ यात्रियों किसानों को समस्या न हो, पता चला है कि यमुनोत्री जाने वाले अनेक तीर्थ यात्री समस्या देखकर बड़कोट से ही गंगोत्री का रुख कर रहे हैं जिससे पर्यटकों में भी गलत संदेश जा रहा है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ