पुरोला बडियार में बादल फटने की सूचना, राहत एवम बचाव दल घटनास्थल के लिये रवाना

 पुरोला विकास खंड के सरबडियार पौंटि गांव मे बादल फटने से पांच घरों को भारी नुकसान की खबर हैं। मामले मे डीएम मयूर दीक्षित ने बताया है कि अभी इस की जानकारी जुटाई जा रही है। इधर उप जिलाधिकारी पुरोला सोहन सिंह ने बताया है कि सर बड़यार क्षेत्र से मैसेज मिला है कि गांव में राष्ट्रीय भूस्खलन होने की सूचना है। टीम मौके पर आज सुबह रवाना हो गयी है। पूरी जानकारी तब मिल सकेगी कि क्षेत्र मे कितना नुकसान हुआ जब टीम वापस आयेगी। इधर ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र में भारी भूस्खलन होने से एवं बादल फटने से कई घरों को नुकसान हो गया है जिसे गांव के लोग आरपार भी नहीं जा पा रहे हैं क्षेत्र में संचार एवं सड़क यातायात सुविधा ना होने से लोगों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है । पिछले 3 दिनों से लगातार हो रही बारिश से उत्तरकाशी जिले के नौगांव विकासखंड सहित सरनौल चट्टार्डी बचा नौगांव में भारी बारिश से भूस्खलन हो रहा जिससे कृषि भूमि एवं आवागमन के रास्ते भी बंद हो रहे हैं ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ