यमनोत्री विधानसभा के अंतर्गत जिस तरह से दीपक बिजल्वाण प्रतिदिन गरीबो की मदद के लिये हाथ बढ़ा रहे है उससे इस विधानसभा के समस्त दिग्गज नेताओं के सामने बहुत बड़ी चुनौती बन गई है ।
दीपक के मुरीद यूपी तक
दीपक द्वारा की जा रही मदद के चर्चे उत्तरकाशी जनपद में ही नही अपितु दीपक बिजल्वाण की चर्चा आजकल पूरे उत्तराखंड में है, युवा वर्ग में आज हर तरफ उनके लिये क्रेज बनता जा रहा है, एक दिन पहले जब दीपक इंद्रेश हास्पिटल देहरादून में बीमारों व घायलों की मदद कर रहें थे तो वहाँ पर आए यूपी के एक मरीज की भी उन्होंने मदद की , इसके बाद तो उनके मुरीद यूपी तक बन गए ।
क्या द्रष्टिकोण है बीपी नोटियाल का अपने व्हाट्सएप मेसेज से
राज्य आंदोलनकारी,किसानों के मसीहा एवं वरिष्ठ समाजसेवी स्व0 श्री द्वारिका प्रसाद बिजल्वाण के सुपुत्र श्री दीपक बिजल्वाण ने कम उम्र में ही एक नेता के तौर पर जनता के बीच अपनी पैठ बना दी थीl छात्र राजनीति से ही बेहद लोकप्रिय दीपक बिजल्वाण वर्तमान में उत्तरकाशी के जिला पंचायत अध्यक्ष है,जो कि भविष्य में 2022 यमनोत्री विधानसभा चुनाव लड़ने जा रहे हैं जनता के बीच में दीपक बिजल्वाण की लोकप्रियता एवं उनकी कार्यशैली कहती है कि वह 2022 में विधानसभा चुनाव भारी मतों से जीतने जा रहे हैं l अपने जिला पंचायत अध्यक्ष के मात्र 6 माह के कार्यकाल में दीपक ने अपनी कार्यकुशलता से जनता के बीच में वेहद लोकप्रियता हासिल की हैl 2022 यमनोत्री चुनाव के लिए दीपक ने प्रचार -प्रसार शुरू कर दिया है वे सीधे जनता के बीच जाकर लोगों की फरियाद सुनकर तत्काल समस्याओं का समाधान कर रहे हैं और यमनोत्री की जनता 2022 में उन्हें भरपूर मत और समर्थन देने का मन बना चुकी है l



2 टिप्पणियाँ
Deepak Bhae ka Bahut Saraniya karya h... Lage Raho
जवाब देंहटाएंDeepak hai to mumkin hai
जवाब देंहटाएं