वक्त मेरा हो चाहे ना हो, पर मै सदैव आपका हूं। वैश्विक महामारी कोरोना ने हम सभी के मध्य भौतिक दूरियां जरूर ला दी है परंतु आप सभी का निवास मेरे हृदय में सदैव रहेगा और आशा करता हूँ आप सभी के हृदय में एक छोटा स्थान मुझे भी प्राप्त है। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि इन परिस्थितियों को जल्द सामान्य करें और आपको एवम मेरे सभी प्रिय ग्रामवासियों/ क्षेत्रवासियों को भी इस आपदा से सुरक्षित रखें। - अंकित राणा

 


वक्त मेरा हो चाहे ना हो, पर मै सदैव आपका हूं।


वैश्विक महामारी कोरोना ने हम सभी के मध्य भौतिक दूरियां जरूर ला दी है परंतु आप सभी का निवास मेरे हृदय में सदैव रहेगा और आशा करता हूँ आप सभी के हृदय में एक छोटा स्थान मुझे भी प्राप्त है।


मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि इन परिस्थितियों को जल्द सामान्य करें और आपको एवम मेरे सभी प्रिय ग्रामवासियों/  क्षेत्रवासियों को भी इस आपदा से सुरक्षित रखें।


- अंकित राणा

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ